पकड़ा गया कुख्यात कुणाल, एके-47 और विदेशी पिस्टल वरामद.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने  व्यवसायियों के लिये खौफ बन चुके  कुख्यात कुणाल सिंह को धर दबोचा है. उसके पास से चीन निर्मित एके-47 रायफल के साथ साथ चेक गणराज्य निर्मित 9mm पिस्टल को बरामद किया गया है. दोनों विदेशी आग्नेयास्त्रों के भारी मात्रा में कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है. कुख्यात कुणाल सिंह पर हत्या,लूट और रंगदारी के 17 मामले दर्ज हैं. वो साल 2020 में पुलिस पर गोली चलाने के बाद सकुशल फरार हो गया था.

कुणाल पीपराकोठी थाना के कुड़िया गांव में अपने पैतृक घर मे चार पांच अन्य अपराधियो के साथ किसी बड़े घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था. इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्रा को मिली. आनन-फानन में चकिया डीएसपी और अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में कई थानों की टीम का गठन कर पुलिस ने छापामारी किया. पुलिस को देख सभी अपराधी भागने लगे. पुलिस ने भाग रहे अपराधियों का पीछा कर कुख्यात कुणाल सिंह को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद घर की तलाशी ली गई.

कुणाल सिंह के घर से पुलिस ने वाकी टाकी के छह सेट को बरामद किया है, जिससे पता चलता है कि अपराध की घटना को अंजाम देने के लिये इस वाकी टॉकी के सहारे अपराधी एक दूसरे से जुड़े रहते थे और घटना को सफलतापूर्वक अंजाम दिया करते थे. कुणाल सिंह पर पूर्वी चंपारण जिला के विभिन्न थानों में 17 मामले हत्या, लूट और रंगदारी के दर्ज है.एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुख्यात की गिरफ्तारी में सफलता हासिल किया है. उन्होंने बताया कि एके-47 और 9mm पिस्टल के साथ एके-47 के 25 और पिस्टल की 20 गोलियों को बरामद किया गया है. वाकी टॉकी के प्रयोग की जांच पुलिस कर रही है.

Share This Article