जदयू सांसद के घर से हुई कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी, कहा- घर आया अपराधी भी हमारे लिए भगवान है

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: भागलपुर जिले से एक खबर सामने आई है जहां, सांसद के घर से कुख्यात अपराधी और कांट्रैक्ट किलर को पकड़ा गया है. पुलिस को उस किलर की काफी दिनों से तलाश थी. जिसके बाद वह जदयू के सांसद अजय मंडल घर से गिरफ्तार किया गया. दरअसल, बताया जा रहा है कि अपराधी कपिल यादव फरारी में सवार हो कर जदयू सांसद अजय मंडल के घोघा स्थित आवास में मिलने के लिए आया था. जैसे ही वह सांसद के घर से बाहर निकला पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

अपराधी की गिरफ्तारी के बाद इस मामले को लेकर जब सांसद से पुलिस द्वारा सवाल किया गया तब उनका कहना था कि, उनके घर आया अपराधी भी भगवान समान ही है. साथ ही बताया कि, गुरुवार को ही कपिल यादव ने फोन कर मिलने की इच्छा जाहिर की थी. उसने गनौरा-बादरपुर और भातौरिया में सांसद निधि से सड़क निर्माण के लिए काम मांगा. साथ ही कहा कि, सांसद फंड से पैसे मिल जाते तो ठेकेदारी से कुछ कमा लेता. हम लोग आपके कार्यकर्ता हैं. इसके बाद सांसद का यह भी कहना था कि, अपराधी की गिरफ्तारी के बाद ही उन्हें पता चला कि वह एक कुख्यात अपराधी है.

बता दें कि, 11 जून को छोटी खंजरपुर चौक पर हनी साह के घर हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई थी. जिसमें कपिल यादव आरोपी था था और उसके बाद से ही बरारी पुलिस को कपिल की तलाश थी. इसके साथ ही उस पर कांट्रैक्ट किलिंग, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, डकैती के करीब 22 से भी अधिक केस शहर के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस इस मामले में अभी उससे पूछताछ कर रही है.

Share This Article