सहरसा में घरों के दरवाजे पर मिल रहे हैं दहशत की पर्ची के साथ नोट
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस से डरे-सहमे लोग और लॉक डाउन में अपने-घर में दुबके लोगों के लिए नई शामत आ गयी है। बिहार के सहरसा में घरों के दरवाजे पर मिल रहे हैं दहशत की पर्ची के साथ नोट। पर्ची पर लिखा हुआ है कि मैं कोरोना लेकर आ गया हुआ हूँ और अब सबको परेशान करूँगा ।इस नई विपत्ति से यहाँ के लोग थर्रा उठे हैं। कोरोना संकट के दौरान शहर में हो रही इस अजीबो-गरीब घटना को लेकर लोग ना केवल हैरत में हैं बल्कि बेहद डरे हुए भी हैं। लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि वे क्या करें और क्या ना करें? सदर थाना क्षेत्र के हटियागाछी मुहल्ले में पहली बार 11 मार्च की सुबह जब लोगों की नींद खुली और उन्होंने दरवाजा खोलकर देखा तो, बाहर में सौ और पचास के नोट रखे हुए थे। नोट के साथ एक पर्ची भी मिली, जिस पर लिखा हुआ था कि मैं कोरोना लेकर आ गया हूँ ।अब सब को तंग करूँगा ।रोज सौ रुपए ले लो,तो मैं तंग नहीं करूँगा ।इस अजीबो-गरीब घटना से लोग हैरान तो हुए लेकिन तत्काल इसे मजाक के रूप में लिया ।
लेकिन यह सिलसिला बदस्तूर जारी है और किसी के दरवाजे पर सौ रुपए तो किसी के दरवाजे पर 50 रुपये के नोट,एक जैसी ही लिखावट वाली पर्ची के साथ लगातार मिल रहे हैं। 50 रुपये के कागज वाले नोट के साथ, मिली पर्ची पर लिखा हुआ है कि 50 रुपये ले लो और सौ के नोट के साथ मिली पर्ची पर लिखा हुआ है कि सौ रुपए ले लो,नहीं तो तो तंग करूंगा। सभी पर्चियों की लिखावट एक जैसी ही है,जिससे यह पता चलता है कि एक ही व्यक्ति ने पर्ची पर यह मैसेज लिखा है ।रुपये के साथ यह पर्ची,पहले तीन घरों के बाहर रखी हुई थी। अब घरों की संख्यां में लगातार इजाफे हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि 10 अप्रैल की रात में भी कई घरों के बाहर इसी प्रकार बीस-बीस रुपये रखे हुए थे,तो लोगों को लगा कि किसी ने जान-बूझकर मजाक किया है। लेकिन लोगों ने अब इसे गंभीरता से लिया है। इस घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने मामले की जाँच की शुरुआत कर दी है।
वैसे इस घटना को लेकर महिलाएँ और बच्चे जहाँ बेहद दहशत में हैं, वहीँ पुरुष वर्ग भीतर से डरे हुए हैं लेकिन बाहर से,इसे मजाक के रूप में ले रहे हैं। ऐसे लोग कहते हैं कि लॉक डाउन की वजह से अगर किसी की मदद ही करनी थी, तो उन्हें ज्यादा रूपये देने चाहिए। हालांकि संक्रमण के डर से लोगों ने रुपये को हाथ नहीं लगाया है। जानकारी हो की कोरोना-वायरस के बढ़ते प्रभाव के बीच सोशल मीडिया पर इस तरह की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें रुपये के माध्यम से संक्रमण फैलाने की बात कही जा रही है। इस मामले में पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि पुलिस द्वारा जांच और कारवाई की जा रही है ।लेकिन हमें समझ में नहीं आ रहा है कि पुलिस आखिर इस मामले में कौन सी कारवाई कर रही है? इस नाजुक और कठिन घड़ी में यह सहरसा सहित देश को डराने वाला मामला है। वैसे हम इस खबर के माध्यम से लोगों से अपील करते हैं कि आप डरे नहीं बल्कि और सतर्क हो जाएं। घर से बाहर ना निकलें। ऐसे नोटों और कागजी पुर्जों को आप बिल्कुल भी ना छुएं। आप इसकी सूचना, तुरन्त स्थानीय पुलिस और प्रशासन को दें। वे आवश्यक कारवाई करेंगे।
सिटी पोस्ट के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की बेहद खास रिपोर्ट