डॉ संजय का कोई सुराग नहीं, SDRF खाली हाथ.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : रहस्यमय ढंग से गायब हुए नालंदा मेडिकल कालेज (एनएमसी) के फार्माकालोजी विभाग के अध्यक्ष सह परीक्षा नियंत्रक डा. संजय कुमार का अभीतक कोई सुराग नहीं मिला है.पुलिस को गांधी सेतु पर काम कर रही कंपनी के सीसी कैमरे के फुटेज में डा. संजय की सफेद रंग की वरना कार दिखी. वे गाड़ी खड़ी कर कुछ दूर तक पैदल टहलते नजर आए. हालांकि, इसके बाद कैमरे की रेंज से बाहर हो गए. इस कारण पुलिस अब तक किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पाई है.

शनिवार को भी एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम ने गंगा में चिकित्सक की तलाश की, मगर सफलता नहीं मिली. सदर एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया कि फुटेज में बुधवार की शाम 7:38 बजे डा. संजय की कार गांधी सेतु की तरफ जाते हुए दिखी थी. चेकपोस्ट से उन्होंने यू-टर्न लिया, फिर पटना की तरफ बढ़ते ही कार खड़ी कर दी.इसके बाद उन्होंने किसी से काल पर बात की और मोबाइल को गाड़ी में छोड़ दिया. खुद से कार को लाक किया, फिर पैदल हाजीपुर की तरफ बढ़ने लगे. इस दौरान कोई ऐसा व्यक्ति नजर नहीं आया, जो उन्हें जबरदस्ती साथ लेकर जा रहा हो. परिस्थितियां भी अपहरण की ओर इशारा नहीं कर रही हैं.

पुलिस का कहना है कि  संभव है कि उन्होंने आखिरी बार पत्नी सलोनी कुमारी से बात की थी, जैसे उन्होंने प्राथमिकी में लिखा है कि शाम 7:42 बजे डा. संजय की काल आई थी. डॉक्टर की पत्नी प्रो. सलोनी कुमारी की लिखित शिकायत पर पत्रकार नगर थाने में अपहरण की प्राथमिकी की गई है. पीड़ित परिवार को अब तक फिरौती के लिए कॉल नहीं आई है. लेकिन जिस तरह से वो गांधी सेतु पर गाडी कड़ी कर पैदल टहलते नजर आये हैं और उसके बाद गायब हो गए हैं, पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है लेकिन आधिकारिक बयां देने से बच रही है.

Share This Article