सीतामढ़ी में सामूहिक बलात्कार व हत्या मामले में अभियुक्तों की 4 महीने बाद भी गिरफ्तारी नहीं

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : हाथ में फ़ाइल और आँखों में आंसू लिए बिलखता यह पिता अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए दर-दर भटक रहा है। इस बिलखते शख्स की बेटी के साथ दरिंदों ने सामूहिक बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी थी। अपनी मृत बेटी को न्याय दिलाने की फरियाद लिए उसका पिता एक बार फिर डीएसपी साहब के दरबार में पहुँचा है, ताकि उसकी बेटी के साथ हुए अन्याय में उसे न्याय मिल सके। बतादे की 11 अप्रैल 2020 को एक दसवीं की छात्रा को पुनौरा थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव में दरिंदों ने अपनी हवस का शिकार बनाते हुए उसके साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया।

जिसके बाद वैहशियो ने लड़की की हत्या कर दी और उसके मांग में सिंदूर भर दिया था। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। हलांकि एक व्यक्ति की इस मामले मे गिरफ़्तारी की गयी थी। लेकिन पिता के मुताबिक़ चार आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं। इस घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त लड्डू राय की गिरफ्तारी भी अब तक नहीं हुई है। अपनी बेटी के साथ हुए बलात्कार और हत्या मामले में न्याय के लिए दर-दर उसका पिता भटक रहा है, ऐसे जघन्य घटना के 4 महीने बाद भी सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले का मुख्य अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

पीड़ित पिता अपनी मृत हो बेटी को न्याय दिलाना चाहता है और बोलते बोलते बार-बार बिलखते इस पिता की फ़रियाद सुनकर किसी का भी कलेजा फट जाये। पिता का आरोप है कि पुलिस ने अब तक उसकी बेटी के साथ हुए जुल्मों का न्याय नहीं किया। पीड़ित पिता ने कहा कि अभियुक्त उसे केस उठाने की धमकी भी देते हैं और खुलेआम घूम रहा हैं, लेकिन पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं कर रही है, अंत मे वह यह भी कहने से नहीं चूकता कि न्याय नहीं मिला तो अपनी पाँच बेटियों के साथ उसका पूरा परिवार ज़हर खाकर आत्महत्या कर लेगा। हालांकि नव पदस्थापित डीएसपी रमाकान्त उपाध्याय ने जल्द सभी आरोपियो की गिरफ़्तारी का आश्वासन दिया है ।

Share This Article