नीतीश के विधायक ने उड़ायी कंटेनमेंट जोन की धज्जियां, गाड़ी ले जाने के लिए तोड़ दी बैरिकेडिंग

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार उन्होंने कंटेनमेंट जोन की धज्जियां उड़ा दीं। उन्होंने अपनी गाड़ी पार करने के लिए नवगछिया बाजार में बांस-बल्ले से की गई बैरिकेडिंग तोड़ दी।

भागलपुर के नवगछिया बाजार में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो सौ से पार होने पर 29 अप्रैल को प्रशासन ने पूरे बाजार को सील करवा दिया था। नवगछिया बाजार आने वाले मुख्य मार्ग को सील कर दिया गया था।

विधायक गोपाल मंडल मकंदपुर चौक होते हुए नवगछिया बाजार आए थे। नवगछिया बाजार से वापस स्टेशन रोड होकर लौट रहे थे। स्टेशन रोड पर बांस-बल्ला लगा हुआ था। यह देख विधायक स्वयं गाड़ी से उतरे और बांस-बल्ला हटाने का निर्देश दिया। विधायक के कहने पर पुलिस जवान बांस-बल्ला हटाने लगे।

पुलिस जवान को वहां स्थानीय लोगों ने भी मदद की। वहां पर लगे खूंटा को भी तोड़ दिया गया। इस दौरान विधायक ने कई बार अपशब्दों का भी प्रयोग किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि कोई कुछ कहेगा तो कहना कि विधायक जी ने तोड़ दिया। बांस-बल्ला हटाने के पश्चात विधायक अपनी गाड़ी आगे बढ़ा ले गए। हालांकि बताया जाता है कि पुन: वहां बैरिकेडिंग कर दी गई है।

थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि वहां पर नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी संजीव कुमार सुमन मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात हैं। उनके आवेदन पर ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। वहीं इस संबंध में नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि इस मामले की जानकारी नहीं है।

Share This Article