नीतीश कुमार के मंत्री बोले- सरेआम क्राइम कर सरकार को चुनौती दे रहे बेलगाम अपराधी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विरोध के लिए विपक्ष की दरकार नहीं है.उनके ही मंत्री उनके सुशासन पर सवाल उठा रहे हैं.मंत्री जनक राम ने बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा कि अपराधी बेलगाम हो गये हैं. चौक-चौराहों पर सरेआम आपराधिक वारदात को अंजाम देकर सरकार और जनप्रतिनिधियों को चुनौती दे रहे हैं.गौरतलब है कि 11 फरवरी को बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ के पास अपराधियों ने सीएसपी संचालक राम नारायण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद चार लाख 74 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये थे. इस मामले में पुलिस तीन दिनों बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है.मंत्री मारे गये सीएसपी संचालक रामनारायण सिंह के घर पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे.

बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता जनक राम ने गोपालगंज में बिगड़ते कानून-व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा कि अपराधी बेलगाम हो गये हैं. चौक-चौराहों पर सरेआम आपराधिक वारदात को अंजाम देकर सरकार और जनप्रतिनिधियों को चुनौती दे रहे हैं. इन सब के बीच प्रशासन का दायित्व जनता के प्रति लापरवाह दिख रहा है.मंत्री ने कहा कि जिस तरह से हाल के दिनों में गोपालगंज में चौक-चौराहों पर दिन-दहाड़े हत्या, लूट और रंगदारी की वारदातें हुईं हैं, ये सरकार और जनप्रतिनिधियों को चुनौती देने के लिए काफी है.

मंत्री जनक राम ने इस पूरे मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर चिंता जतायी है.मंत्री जनक राम से मिलने के बाद मृतक सीएसपी संचालक के परिजन फफक-फफक कर रो पड़े. मंत्री के साथ पहुंचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि सरकार को अपराधियों के द्वारा बड़ी चुनौती दी गयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर दबाव बनायी गयी है.जब अपने मंत्री ही सुशासन पर सवाल उठाने लगे हैं फिर विपक्ष को सत्ताधारी दल कैसे जबाब दे पायेगा.

Share This Article