बर्खास्त डीएसपी के घर पर NIA का छापा, कैश और कई संवेदनशील दस्तावेज बरामद
सिटी पोस्ट लाइव : हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों के साथ गिरफ्तार जम्मू-कश्मीर पुलिस के बर्खास्त डीएसपी देविंदर सिंह के खिलाफ लगातार कारवाई जारी है. इस कारवाई के दौरान बड़े बड़े खुलासे भी हो रहे हैं. डीएसपी देविंदर के श्रीनगर स्थित घर में छापेमारी के दौरान एनआईए को 7.5 लाख रुपये कैश, एक नक्शा और कुछ संवेदनशील दस्तावेज मिले हैं. इन दस्तावेजों के मिलने के बाद एनआईए ने देविंदर सिंह को दिल्ली ले जाने का प्लान फिलहाल छोड़ दिया है. एनआईए गुरुवार को देविंदर सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जम्मू पहुंची है.
अब एनआईए देविंदर सिंह के निशानदेही पर उसके और उसके दुसरे साथियों के कई संभावित ठिकानों पर भी छापेमारी करने की तैयारी में जुटी है.गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस से बर्खास्त हो चुके डीएसपी देविंदर सिंह को 11 जनवरी को हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों के साथ गिरफ्तार किया गया था. देविंदर तीनों आतंकियों के साथ एक कार में मौजूद थे. डीएसपी पर आरोप है कि वह तीनों को जम्मू ले जा रहे थे, जहां से ये तीनों दिल्ली की ओर निकल जाते. कार से गोला-बारूद भी बरामद हुआ था.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह की अनुशंसा पर मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपी गई थी. सूत्रों के अनुसार इस आतंकी कनेक्शन वाले डीएसपी के साथ कई और बड़े अधिकारियों के तार जुड़े हुए हैं. NIA उन अधिकारियों तक पहुँचने में जुटी है. गौरतलब है कि हाल ही में CBI ने जम्मू कश्मीर के दो दर्जन से ज्यादा IAS अधिकारियों के घर पर आर्म्स तस्करी के मामले में छापेमारी कर बड़ा खुलासा किया था.जम्मू कश्मीर के अधिकारियों के आतंकी कनेक्शन और अपराधिक गठजोड़ सामने आने से सरकार बेहद सतर्क है. उसकी सबसे बड़ी चुनौती शासन में बैठे उन अधिकारियों की पहचान करना है जिनका आतंकी कनेक्शन है.