सिटी पोस्ट लाइव स्पेशल रिपोर्ट :बिहार में लड़कियों,युवतियों और महिलाओं के मुतल्लिक चल रहे तमाम एनजीओ की सीबीआई से जांच बेहद जरूरी है. एनजीओ को कहाँ से और कैसे फंड मिलते हैं,इन्हें खंगालना जरूरी है. फंड हासिल करने में भी लड़कियां हाकिमों को परोसी जाती हैं. जिंदा गोस्त के दम पर एनजीओ फल-फूल रहे हैं. आखिर जो नारी पीढ़ी दायिनी हैं उन्हें भोग के रूप में कबतक इस्तेमाल किया जाएगा.
मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड का बच्चियों के साथ हो रहे बलात्कार के खुलासे की बुनियाद है ।ब्रजेश ठाकुर जेल में है. बबन यादव की गिरफ्तारी हुई है. पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के विभिन्य ठिकानों पर छापे पड़ रहे हैं. इन सब के बीच विभिन्य एनजीओ को खंगालने की जरूरत है,जो चकला घर की सीढ़ी हैं. बच्चियों का इस्तेमाल कर धन-कुबेर बना जा रहा है. एनजीओ की जांच सीबीआई करे और राज्य सरकार,केंद्र सरकार के साथ–साथ माननीय सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले में हस्तक्षेप कर. चौंकाने वाले खुलासे होंगे. कई नामधारी,पदधारी और बड़े लोग के दागदार चेहरे सामने आएंगे .
पीटीएन मीडिया न्यूज ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की सनसनीखेज रिपोर्ट
यह भी पढ़ें – मॉरिशस की राजधानी पोर्ट लुइस में शुरू हुआ 11वां विश्व हिन्दी सम्मेलन