बेगूसराय में एक नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

City Post Live - Desk

बेगूसराय में एक नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में एक नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. उक्त मामले में जहां पीड़िता के मायके वाले ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. वही ससुराल वालों की माने तो मृतका निशा देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के शेखपुरा की है. दरअसल भागलपुर जिले के थाना बिहपुर अनुमंडल स्थित झंडापुर गांव निवासी सुनीता देवी ने 1 वर्ष पूर्व अपनी पुत्री निशा कुमारी की शादी बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी शिव प्रकाश साहनी से की थी.

शादी के बाद शिव प्रकाश साहनी के पिता एवं मां ने दबाव बनाकर शिव प्रकाश साहनी को दूसरे प्रदेश में काम करने के लिए भेज दिया और शिव प्रकाश की पत्नी निशा देवी अपने घर शेखपुरा में ही रहती थी. शुक्रवार की शाम निशा देवी का शव उसके घर में फंदे से झूलता मिला. फिर इसकी सूचना कानों का स्थानीय लोगों को हुई. ग्रामीण मुखिया ने इस घटना की सूचना निशा देवी के पिता को दिया. मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पैसे के लालच में उनकी पुत्री निशा देवी के ससुर एवं सास ने मिलकर फांसी लगाकर हत्या कर दी और फिर इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया है. मृतका के परिजनों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है.

 फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह घटना आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. लेकिन मृतका के मायके पक्ष के लोगों के बयान के आधार पर मामले को दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है. अब जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या.

बेगूसराय  से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article