सिटी पोस्ट लाइव : बीते दिनों चुनावी रंजिश में हो रही हत्या पर पुलिस मुख्यालय ने सख्ती दिखाते हुए आदेश जारी किया था कि ऐसे मामलों का सुपरविजन खुद एसपी करेंगे. लेकिन शायद इसका असर अपराधियों पर बिल्कुल नहीं हुआ है. रोहतास में एकबार फिर चुनावी रंजिश में नव निर्वाचित उपसरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप उनके ही रिश्तेदार जो पूर्व उपसरपंच चुके हैं, मृतक के परिजनों ने लगाया है.
बताया जाता है कि बिक्रमगंज के भूतर खैरा पंचायत के उपसरपंच का चुनाव इस बार शंभू सिंह ने जीता था, जिससे उसका रिश्ते में भतीजा लगने वाला पूर्व उप सरपंच धनु सिंह नाराज हो गया. उप सरपंच का चुनाव हार जाने से चुनावी रंजिश में उसने शंभू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है.
मृतक 40 वर्षीय शंभू सिंह किसान थे तथा इस बार उपसरपंच चुने गए थे. मृतक शंभू सिंह रोतवा के नगीना सिंह के पुत्र थे. मृतक के भाई अलगु सिंह ने बताया कि चुनावी रंजिश में पूर्व सरपंच जो करीबी रिश्तेदार है, उसने ही उसके भाई शंभू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक के भाई ने बताया कि जब वह घर में सो रहे थे, तभी आधी रात को अपराधियों ने घर में घुसकर दो गोली मारी और फरार हो गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बहरहाल इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं गांव के लोग खौफजदा हैं. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.