आपसी विवाद में पड़ोसी को मारी गोली, गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा में इस वक़्त नगर थाना क्षेत्र के टिकुलीपर मोहल्ले से बड़ी ख़बर सामने आ रही है, जहां जिले में हर दिन गोलीबारी की घटना कहीं न कहीं हो रही है. ताज़ा मामला रविवार का है. जब बेखौफ बदमाशों ने नालंदा डीएम योगेंद्र सिंह के आदेशपाल के भतीजे राकेश कुमार को गोली मार दी. जिसे गंभीर हालत में पटना पीएमसीएच भेज दिया गया है. दरअसल, ये पूरा मामला बिहार थाना क्षेत्र टिकुलीपर का है, जहां आपसी विवाद को लेकर इस शख्स को गोली मारी गई है.

जिस शख्स को गोली मारी गई, वह भुवनेश्वर यादव का भतीजा है जो डीएम का आदेश पाल बताया जाता है. घटना की सूचना पर पहुंचे सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नॉमानी ने बताया कि अवधेश और विपिन के साथ राकेश की 3 दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और दोनों पक्षों का घर पास ही है. उन्होंने कहा कि बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई. वहीं, युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट

Share This Article