बिजली विभाग की लापरवाही, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बच्चे की हुई मौत, आक्रोशितों ने जमकर किया हंगामा
सिटी पोस्ट लाइव: बिहटा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, बच्चे की मौत के बाद आक्रोशितों ने जमकर हंगामा किया. इसके साथ ही पटना-बिहटा रोड को जाम कर दिया. मृतक बच्चे की पहचान अम्हारा निवासी तरुण महतो के नाती अभिजीत राज (7) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि, बच्चा छत पर खेल रहा था. इस दौरान वह छत से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गया और वह बुरी तरह झुलस गया. इस दौरान अभिजीत के साथ अन्य बच्चे भी खेल रहे थे.
इस घटना के दौरान अन्य सभी बच्चों ने जल्दी-जल्दी में अभिजीत के परिजनों को बुलाया. लेकिन, जब तक परिजन पहुंचे तब तक अभिजीत बुरी तरह से झुलस चूका था. आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया. जहां, आज तीसरे दिन इलाज के दौरान ही अभिजीत की मौत हो गयी. अभिजीत की मौत के बाद उसके परिजन जबरदस्त गुस्सा गए और बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया.
इस दौरान बिजली विभाग के खिलाफ परिजनों का गुस्सा जबरदस्त फूट पड़ा और पटना-बिहटा मेन रोड पर आगजनी कर रास्ते को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया. लोगों ने इस हादसे के लिए बिजली विभाग की लापरवाही बताते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज करने और मुआवजे की मांग की है. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि, इसकी शिकायत पहले ही कर दी गयी थी लेकिन फिर भी कोई एक्शन नहीं लिया गया. जिसके बाद अब बच्चे की मौत पर गुस्सा फूट पड़ा.
Comments are closed.