सिटी पोस्ट लाईव : करोड़ों का फर्जीवाड़ा करने के मामले में पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी और ज्वेलरी कारोबारी नीरव मोदी आज कल ब्रिटेन में शरण मांग रहे हैं. ख़बरों के मुताबिक इस बात का खुलासा भारतीय और ब्रिटिश अधिकारियों से बातचीत के बाद एक रिपोर्ट में किया गया है. नीरव मोदी ने राजनीतिक उत्पीड़न का हवाला देते हुए ब्रिटेन से राजनीतिक शरण मांगी है. आपको बता दें कि भारतीय प्रवर्तन निदेशालय नीरव मोदी और उसके अंकल मेहुल चौकसी के खिलाफ जांच में लगा हुआ है, हालांकि ये दोनों अपने खिलाफ लगे आरोपों को नकारते रहे हैं.
गौरतलब है कि 13000 करोड़ घोटाले का यह मामला इस साल के शुरुआत में तब सामने आया था, जब पीएनबी ने इसकी शिकायत की थी. उस समय से सेंट्रल एजेंसियां मामले की जांच कर रही है और इन दोनों की खोज में लगी हुई हैं. वहीँ इस मामले में आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का कहना है कि उन दोनों ने केस दर्ज होने से पहले ही देश छोड़ दिया था. नीरव मोदी के देश छोड़ने के बाद भारतीय सरकार ने उसका पासपोर्ट रद कर दिया था और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने लुकआउट नोटिस भी जारी किया था. आपको बता दें कि नीरव मोदी ने 2010 में ग्लोब डायमंड जूलरी हाउस की नींव रखी थी और इसका नाम अपने नाम पर ही रखा. इस मामले में पुलिस ने मई में 25 लोगों के खिलाफ चार्ज फाइल किए थे. इनमें नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, पूर्व पीएनबी चीफ ऊषा अनंतसुब्रमण्यन, दो बैंक डायरेक्टर्स और नीरव मोदी की कंपनी के तीन लोग भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें – बीजेपी सरकार पर भड़के चिदंबरम,ख़राब आर्थिक स्थिति के लिए मोदी को ठहराया जिम्मेदार