सिटी पोस्ट लाइव : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पटना और रोहतास पुलिस की संयुक्त अभियान के तहत डेहरी नगर थाना के सामने बाटा शु नामक निजी प्रतिष्ठान में शनिवार शाम को छापेमारी की गई . पुलिस सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान मादक पदार्थ मिलने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने छापेमारी की पुष्टि करते हुए बताया कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. छापेमारी के बाद आसपास के दुकानदारों और लोगों के बीच हड़कंप मच गई.
एकाएक एनसीबी की टीम द्वारा छापेमारी से लोग हतप्रभ हो गए. इसके बाद दुकान के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. बरादमगी एवं गिरफ्तारी के बारे में थानाध्यक्ष डेहरी संजय कुमार ने बताया कि डेहरी थाने एवं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ,पटना की सँयुक्त टीम के द्वारा छापेमारी की गई थी.
जिसमें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ,पटना के निरक्षक कुमार के नेतृत्व में डेहरी पुलिस की टीम के साथ डेहरी थाना के सामने बाटा शु स्टोर से 130 ग्राम मादक पदार्थ (हेरोइन) को जब्त किया. साथ ही उन्होंने बताया प्रतिष्ठान के मालिक अभिषेक बोस एवं उसके भाई कलोल बोस को हिरासत में लिया है।