सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: झारखंड के रामगढ जिले के गोला प्रखंड प्रमुख जलेश्वर महतो को नक्सलियों ने बुधवार की रात को झारखंड और बंगाल की सीमा पर रिहा कर दिया। उनके रिहा करने की सूचना पर राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चन्द्र प्रकाश चौधरी खुद जलेश्वर महतो को लेकर आए। एस पी निधि द्विवेदी ने आज यहां बताया कि पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी कि जलेश्वर महतो की सकुशल बरामदगी हो।पुलिस की दबिश के कारण ही नक्सलियों ने उन्हें छोड़ा है।बुधवार की देर रात जलेश्वर अपने घर पहुंचे ।
लेवी देने के छूटे जलेश्वर
अपहरण के चार दिनों के बाद सकुशल लौटे जलेश्वर महतो के लिए नक्सलियों को लेवी देने की सूचना भी चर्चा में है।नक्सलियों ने उनसे एक करोड़ रुपये की लेवी मांगी थी।पहले तो जलेश्वर के परिवार वालों ने 20 लाख रुपये देने के लिए कहा था पर नक्सली नहीं माने।बाद में परिवार वालों ने मोटी रकम दे कर जलेश्वर को नक्सलियों से रिहा करवाया।
पुलिस करेगी पूछताछ
एसपी निधि द्विवेदी ने कहा कि सकुशल लौटे जलेश्वर महतो से पूछताछ की जाएगी।उनके साथ क्या हुआ था और उन्हें किस तरह नक्सलियों ने रखा था।