नक्सलियों का मंसूबा विफल, दो 19-19 किलो का बम बरामद

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के नरसंडा स्कूल के पास से पुलिस ने मंगलवार को 19 – 19 किलो का दो सिरिज गैंस सिलेंडर बम (आईईडी) बरामद किया गया । चाईबासा एसपी अजय लिंडा ने बताया कि को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गोइलकेरा थाना अंतर्गत नरसंडा स्कूल के पास भाकपा माओवादी के नक्सलियों द्वारा स्कूल भवन को क्षति पहुंचाकर पुलिस को स्कूल में ठहरने के दौरान क्षत्ति पहुँचाने के नियत से आईईडी लगाया गया है।
सूचना के बाद मामले का सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए एएसपी अभियान उमेश कुमार साह और सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी राजू डी नायक के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर झारखण्ड जगुआर(एसटीएफ) और जिला सशस्त्र बल के साथ सर्च अभियान चलाया गया । चाईबासा पुलिस एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन तथा झारखण्ड जगुआर के बम निरोधक दस्ता की टीम के द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त ऑपरेशन के दौरान 19 – 19 किलोका सिरिज में लगाया हुआ दो गैंस सिलेंडर बम आईईडी बरामद किया गया । सिलेंडर बम आईईडी को भाकपा (माओवादी) द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से स्कूल बिल्डिंग में लगाया गया था। ताकि पुलिस बल जब स्कूल में ठहरे उस दौरान उनको क्षति पहुंचाया जा सके । झारखण्ड जगुआर के बम निरोधक दस्ता की मदद से सिलेंडर आईईडी बम को डिफ्यूज कर दिया गया । इसके बाद पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है । इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत गोइलकेरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
Share This Article