नक्सलियों के मंसूबे विफल, दो आईईडी बम बरामद
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: चतरा जिले के राजपूर थाना अंतर्गत बनियाबांध के जंगल से दो इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बम और 20 जिलेटिन की छड़ें बरामद की गयी हैं। सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने ये बम लगाए थे सीआरपीएफ 190 बटालियन, राजपुर पुलिस और जगुआर पुलिस के सहयोग से एएसपी निगम प्रसाद के नेतृत्व में अभियान चला कर दो शक्तिशाली बम को बरामद किया गया। इसके बाद दोनों आईईडी बम को बम स्क्वायड टीम ने डिफ्यूज कर दिया। एसपी अखिलेश बी वोरियर को गुप्त सूचना मिली थी कि सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने आईईडी बम लगाया है। सूचना के बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान के दौरान दो आईईडी बम और 20 जिलेटिन की छड़ें सुरक्षाबलों ने बरामद किया। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के रविवार से शुरू हुए शहीदी सप्ताह को लेकर झारखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। पुलिस की सक्रियता ने एक बार भी नक्सलियों के मंसूबे को विफल कर दिया। उल्लेखनीय है कि नक्सली रविवार से तीन अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाएंगे। इस दौरान नक्सली विध्वसंक घटना को अंजाम देते हैं।