नक्सलियों ने गुमला में विस्फोट कर पुल उड़ाया
नक्सलियों ने गुमला में विस्फोट कर पुल उड़ाया
सिटी पोस्ट लाइव, गुमला: झारखंड के बिशुनपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में शनिवार को मतदान के दौरान नक्सलियों ने विस्फोट कर एक पुल को दिया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। मतदान पर भी इसका कोई असर नहीं पड़ा है। प्रदेश के नक्सल प्रभावित बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के बनालात के घाघरा से कठठोकवा जाने वाली सड़क पर बने तीन स्पेन वाली पुल को नक्सलियों ने विस्फोट कर उड़ा दिया है। इस क्षेत्र में नक्सलियों ने वोट बहिष्कार का ऐलान किया है। गुमला जिले के निर्वाचन पदाधिकारी और उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि ऐसी सूचना मिली है, जांच कराई जा रही है। घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है । वोटिंग सुचारू रूप से चल रही है नक्सलियों ने मतदान को बाधित करने के लिए विस्फोट कर दहशत फैलाने की कोशिश की है लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम हैं।