गया जिले में हुआ नक्सली हमला, तीन नक्सली सहित दो ग्रामीण भी मारे गए

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के गया जिले में देर रात नक्सलियों द्वारा हमले किये गए. नक्सलियों द्वारा हमले में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी गयी, जबकि पुलिस कार्रवाई में नक्सली संगठन का जोनल कमांडर आलोक मारा गया, वहीं दो अन्य नक्सली भी घायल होने के बाद मौके से भाग गए थे, लेकिन बाद में पुलिस को उन दोनों की ही लाश मिली. यह हमला गया जिले के बाराचट्टी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो  (NH- 2) के किनारे महुअरी गांव में शनिवार को हुआ. इस हमले में नदरपुर पंचायत की मुखिया शारदा देवी का देवर वीरेंद्र यादव भी नक्‍सलियों के हाथों मारा गया.

खबर की माने तो, इस घटना की पुष्टि वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने किया और उन्होंने बताया कि शनिवार की देर रात जीटी रोड के किनारे नाच का एक कार्यक्रम चल रहा था. उसी दौरान नक्सलियों ने वहां पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद दो ग्रामीणों  की हत्या कर दी है.

इस हमले में मारे गये नक्‍सली जोनल कमांडर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था. गया के एसएसपी ने बताया कि आलोक की गतिविधियां ज्‍यादातर झारखंड के इलाके में थीं और झारखंड  की सरकार ने ही उसपर इनाम रखा था. वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा के मुताबिक गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र झारखंड की सीमा से सटे है. इस क्षेत्र में नक्सली कालेश  के नाम से संगठन चला रहे हैं, जिसकी कमान आलोक के पास थी. वह बिहार व झारखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में नक्सली कार्रवाई को अंजाम देता था.

खबर के मुताबिक, इस घटना में  कोबरा के चार जवान भी घायल हुए है. सैकड़ों फायरिंग में सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए गया जिला मुख्‍यालय स्थित अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया है. इसके बाद पुलिस कार्रवाई में नक्सलियों के पास रहे दो आधुनिक हथियार एके-47 (AK- 47) और  इंसास राइफल बरामद किया गया है. इस घटना के बाद पुलिस सीआरपीएफ और कोबरा  आस-पास के गांव व जंगली क्षेत्रों में लगातार छापेमारी कर रही है और अपनी पैनी नजर लगातार बनाई हुई है.

Share This Article