सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में मुख्यमंत्री के आदेश पर लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं, इस बीच गया से खबर सामने आ रही है जहां नक्सलियों ने खूब उत्पात मचाया है. दरअसल, जिले के गया-पटना हाइवे पर चाकन्द स्टेशन से पीर बिगहा-अक्थु जाने वाली सड़क पर टाही विगहा के पास मिक्सिंग प्लांट पर रविवार देर रात हमला कर दिया है. खबर की माने तो, मिक्सिंग प्लांट हीरा यादव का है.
वहीं, नक्सलियों ने मिक्सिंग प्लांट पर खड़ी जेसीबी को भी किया आग के हवाले कर दिया. जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने मौके पर पर्चा भी छोड़ा है, जिसमें हीरा यादव को पुलिस की दलाली छोड़ने की धमकी दी गई है. साथ ही नक्सलियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की. बता दें कि, बिहार पुलिस नक्सलियों को लेकर सक्रिय बानी हुई है.
इससे पहले खबर सामने आयी थी कि पुलिस ने जमुई से एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान बरमोरिया निवासी दासो के रूप में हुई है. दरअसल,पुलिस को इस मामले में सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने सीआरपीएफ 215 बटालियन के साथ एक टीम ने बरमोरिया एवं बोंगी पंचायत के इलाकों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया और दासो को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक, दासो कई मामलों में कई साल से फरार चल रहा था जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.