नक्सलियों की बढ़ती गतिविधियों के मद्देनजर नक्सल ऑपरेशन शुरू, कई दस्तावेज जब्त
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: जिले में नक्सलियों की बढ़ती गतिविधियों के मद्देनजर नक्सल ऑपरेशन को शुरू किया गया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को टीएसपीसी उग्रवादियों के खिलाफ पलामू पुलिस ने ऑपरेशन चलाया। जिसमें कई दस्तावेज पुलिस ने जब्त किये। एसपी अजय लिंडा को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर ठंढा पहाड़ पर ऑपेरशन एसडीपीओ शम्भू सिंह के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई से टीएसपीसी उग्रवादी डर से सामान छोड़कर भागे गये। उग्रवादियों के मोबाइल फोन समेत कई सामान बरामद हुए हैं। जिसमें कई अहम दस्तावेज भी है जिसका अवलोकन शुरू कर दिया गया है। यह कार्यवाही सीआरपीएफ, पलामू पुलिस व बिहार पुलिस के संयुक्त ऑपेरशन में पिपरा और बिहार के टंडवा के सीमा पर की गयी।