सिटी पोस्ट लाइव : पिछले दिनों जहरीली शराब से मौत की ख़बरों ने शराबबंदी कानून पर बड़ा सवाल खड़ा किया था. इसके बाद खुद सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया के सामने आकर कहा था कि बिहार में शराबबंदी है और इसका पालन कड़ाई के साथ की जा रही है. उन्होंने कहा था कि कुछ लोग ऐसे हैं जो इधर-उधर कर पी लेते हैं. जिसकी वजह से उनके जान पर बन आती है. हम उनपर भी कार्रवाई कर रहे हैं. लेकिन जहरीली शराब से हुई मौतों का कोई भी आसार शराबियों पर नहीं दिखा. एक बार फिर नवादा जिले जहरीली शराब पीने से एक ग्रामीण की मौत हो गई. घटना नवादा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी बीघा गांव की है, जहां के गणेश चौहान नाम के शख्स ने रात में शराब पी और सो गया. लेकिन वह सुबह में मृत पाया गया.
जब देर तक नहीं उठने पर परिजनों ने उसे उठाने का प्रयास किया तो वह नहीं उठा. घरवालों के द्वारा हो-हल्ला करने पर जुटी भीड़ ने समझ लिया की शराब पीने से ही रात में उसकी मौत हो गई. जहरीली शराब से मौत की खबर तुरंत ही नवादा पुलिस अधीक्षक तक पहुंचाई गई. जिसके बाद सियाली सांवलाराम खुद जानकारी लेने पहुंच गई. गांव पहुंचते हीं उन्हें आभास हो गया कि गणेश चौहान की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है और लगे हाथ गांव में ग्रामीणों द्वारा अवैध शराब बनाए जाने की जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव को घेर कर प्रत्येक घरों में छापामारी भी शुरु करवा दी गई. .पुलिस अधीक्षक सावलाराम ने गांव के 5 घरों में अभी तक छापेमारी किए जाने की पुष्टि की है. छापेमारी में उन्होंने देसी शराब बरामद होने और शराब बनाए जाने के उपकरणों को बरामद करने की बात कही.