सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में शराबबंदी कानून तो लागू है लेकिन आये दिन इसकी धज्जियां उड़ाई जा रही है. बिहार में शराब की तस्करी पर तो कभी विराम ही नहीं लगा. यह लोगों तक आसानी से उपलब्ध हो रहा है. आये दिन कई विडियो और फोटोज भी वायरल होते ही रहते हैं जो शराबबंदी की पोल खोल देती है. इस बीच एक और ऐसा ही विडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक शराबी शराब के नशे में पूरी तरह से धुत है.
यह खबर नवादा जिले से सामने आ रही है जहां, शराबबंदी की धज्जियां उड़ाई गयी है. यह विडियो जिले के मखौल जिला समाहरणालय के पास का है. वहीं, इस विडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि, एक शराबी नशे में धुत होकर झूम रहा है. बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का विडियो वायरल हुआ है. इससे पहले तो कई बार पुलिस का ही विडियो वायरल हुआ है जिसमें वे नशे में धुत दिख रहे होते हैं.
शराब की तस्करी सूबे के हर जिले में कायम है. इस बीच एक मुखिया का भी विडियो वायरल हुआ था. इस विडियो में मुखिया जी शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करते हुए दिख रहे थे. हालांकि, उस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाई और मुखिया को कानून का उल्लंघन करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस बीच नवादा का यह विडियो एक बार फिर से शराबबंदी की पोल खोल रहा.
नवादा से दिनेश गुप्ता की रिपोर्ट