नवादा में युवती के साथ गैंगरेप,हत्या कर गले में फंदा डाल छत से लटकाया

City Post Live
गैंगरेप

सिटीपोस्टलाईव (अमरनाथ सिंह ) बिहार के नवादा जिले के कादिरगंज गांव में रविवार की दोपहर एक किशोरी के साथ गांव के तीन युवकों द्वारा गैंगरेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी.इस हत्या को आत्म-हत्या का रूप देने के लिए अपराधियों ने लड़की की हत्या कर उसके गले में फंदा डाल शव को छत से लटका दिया.आक्रोशित ग्रामीणों ने एक आरोपित को पकड़ लिया और उसे पीट-पीटकर मार डाला. दो आरोपी भागने में कामयाब हो गए . एसपी हरि प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी भी गावं में बहुत  तनाव बना हुआ है.जानकारी के अनुसार सोलह वर्षीय किशोरी के घर के सभी सदस्य जब खेत में काम करने गए थे,लड़की को अकेली पाकर गांव के तीन युवक घर में घुस गए.अन्दर से दरवाजा बंद कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया.लड़की उन्हें पहचानती थी इसलिए पकडे जाने के डर से लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी .इस  हत्या को आत्म-हत्या का रूप देने के लिए उसके गले में दुपट्टे का फंदा डालकर उसे छत से लटका दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण जुट गए और आरोपितों में एक रजनीश को गांव से बाहर पकड़ लिया.उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा .ग्रामीणों ने पहलीबार तो पुलिस को शव को हाथ भी नहीं लगाने दिया और उन्हें भगा दिया.दुबारा पुलिस भारी संख्या में पहुंची तब जाकर शव को अपने कब्जे में ले पाई .

लड़की के भाई के अनुसार जब वह घर की ओर आ रहा था तो तीनों आरोपियों को भागते हुए देखा .एक आरोपी  रजनीश उससे टकरा गया था. लेकिन अपनी बहन की हत्या की बात से अनजान  होने के कारण उसने ध्यान नहीं दिया. घर में जब बहन के शव को छत से लटका देखा तो माजरा समझ में आया.शोर मचाया फिर ग्रामीण जुटे तो उसने भागने वाले तीनों युवकों के बारे में बताया .फिर क्या था गावं वाले तीनों की खोज में निकल गए. एक पकड़ा गया और उसकी पिट पिट कर हत्या कर दी .सदर एसडीएम अन्नू कुमार, एसडीपीओ विजय कुमार झा, कादिरगंज ओपी प्रभारी चंचल कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया.

Share This Article