आकाश .
सिटीपोस्टलाईव :शराब माफियाओं का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि वो अब जन-प्रतिनिधियों को भी अपनी गोली का निशाना बनाने से भी नहीं घबरा रहे हैं .ऐसे ही शराब के कारोबार में संलिप्त एक अपराधिक गिरोह ने कल शाम नौबतपुर थाना क्षेत्र के तरारी गावं में उप-मुखिया नीलम देवी पर दिन दहाड़े हमला कर दिया था .लेकिन पुलिस ने फायरिंग करनेवालों अपराधियों को चार घंटे के दौरान धर दबोचा .गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी पिस्टल ,6 जिन्दा कारतूस ,एक जिप्सी ,एक विक्टर गाडी समेत शराब की बोतलें बरामद हुई हैं.उप-मुखिया पर गोली चलानेवाले अपराधी शराब का कारोबार कर रहे थे .यह गिरोह डिमांड पर घर तक शराब की खेप पहुंचाकर हर महीने लाखों रुपये कमा रहा था .पटना पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों का पुराना क्रिमिनल रिकार्ड्स है और ये बिहार ही नहीं बल्कि कई राज्यों में बड़े अपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके थे.
पुलिस के अनुसार 7 अप्रैल की शाम नौबतपुर थाना क्षेत्र के तरारी गावं में उप-मुखिया नीलम देवी पर दिनदहाड़े हमला हुआ था .इस गोलीबारी में जनार्दन शर्मा के बेटे राजकुमार को गोली लगी थी .इस मामले में नौबतपुर थाने में एक मामला दर्ज किया गया था .एसएसपी मनु महाराज के सख्त रवैये के कारण पुलिस पर काफी दबाब बना हुआ था और इस दबाव के कारण ही चार घंटा के अन्दर मामले का उदभेदन भी हो गया .अपराधी पकडे गए .नौबतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि इसे एक बड़ी चुनौती के रूप में लेते हुए उन्होंने तुरत ईलाके में छापेमारी शुरू कर दिया और चार घंटे के अन्दर सभी अपराधी पकडे गए .
यह गिरफ्तारी स्थानीय लोगों के द्वारा बताये गए अपराधियों के हुलिए के आधार पर संभव हो सकी.पुलिस को सूचना मिली कि गोली चलाने वाले अपराधी अपने गिरोह के साथ हथियारों के साथ टेंग्रेला रोड में जमा हैं .पुलिस ने घेराबंदी किया और अवनीश कुमार ,रमेश कुमार राकेश रंजन और महेश को धर दबोचा.