शेखपुरा : डायन का आरोप लगा ननद-नंदोषी ने पीट-पीटकर कर दी भौजाई की हत्या

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : यूं तो भारत सरकार और राज्य सरकार अंधविश्वास को नजर अंदाज करने की बात कर रही है और असहाय मजबूर लोगों को सहारा देने की बात भी कई बार सरकार द्वारा कही गई है, लेकिन अंधविश्वास का यह खेल आपके होश उड़ा देंगे. शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरारपुर गांव में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या इसलिए कर दी गई, क्योंकि ननद और नंदोषी के द्वारा अपने ही भौजाई को डायन बताया गया. मृतिका के पति मुन्ना पंडित ने मीडिया के समक्ष अपनी बहन और बहनोई का पोल खोल कर रख दिया.

मुन्ना पंडित ने साफ तौर पर मीडिया से बात करते हुए बताया है कि उसकी पत्नी की हत्या उसके ही बहन और बहनोई ने कर दी है क्योंकि उसकी बहन को कुछ समस्या हो रही थी और उसका मानना था की यह समस्या मुन्ना पंडित की पत्नी मृतिका रीता कुमारी के द्वारा काला जादू किया गया है. इसी को लेकर हत्या की घटना को बहनोई रंजीत और उसकी पत्नी बेबी कुमारी ने अंजाम दे दिया. मृतिका का पति मुन्ना पंडित प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है ।

हत्या की सूचना पाकर रीता के मायके वाले घटनास्थल पर पहुंचकर मृतिका की हत्या का कारण बताया है. मृतिका के भाई पिंटू ने बताया है कि मेरी बहन की हत्या इसलिए कर दी गई, क्योंकि बेबी को बच्चा नहीं हो रहा था, मेरी बहन रीता को उसने डायन की उपाधि दे रखी थी और इसलिए घर में उसे अकेला पाकर ननद नंदोषी ने पीट-पीटकर निर्मम हत्या की घटना को अंजाम दे डाला.

वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस प्रशासन भी अपने दल बल के साथ घटनास्थल मुरारपुर गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने मृतिका रीता के पति मुन्ना पंडित के लिखित बयान पर अपने ही बहन बेबी देवी और रंजीत पंडित के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. वही शेखपुरा के नए एसपी कार्तिकेय शर्मा ने मीडिया के समक्ष बताया है कि पुलिस हर पहलू की जांच में जुट गई है. दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और मृतिका के परिवार वालों के साथ न्याय संगत कानूनी कार्रवाई अवश्य की जाएगी। गौरतलब है कि हत्या की इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने से मृतिका के चार अबोध बच्चों के सर के ऊपर से माँ का साया उठ गया है। ऐसे में अब यह देखना लाजमी होगा, प्रशासन उन बच्चों के लिए क्या करती है और मृतका के पति को न्याय दिलाने के लिए क्या कुछ कार्रवाई करती है.

शेखपुरा से धीरज कुमार की रिपोर्ट

Share This Article