नालंदा में ज्वेलर्स दूकान से बन्दूक की नोंक पर आभूषण और कैश की लूट

City Post Live

नालंदा में ज्वेलर्स दूकान से बन्दूक की नोंक पर आभूषण और कैश की लूट

सिटी पोस्ट लाईव : बिहार के नालन्दा में अपराधियों ने लूट की एक बड़ी बारदात  को अंजाम दिया है. जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के मेहरपर  के राजलक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान को अपराधियों ने निशाना बनाया. बदमाशों ने धावा बोलकर हथियार के बल पर 30 हजार रुपये नगद व करीब डेढ़ लाख रुपए का आभूषण लूट लिये. घटना को अंजाम देकर आराम से अपराधी फरार हो गये. सूचना के अनुसार बाइक पर सवार तीन हथियारबंद बदमाश ज्वेलर्स दुकान में घुस गये . बन्दूक की नोंक पर  ज्वेलरी और  कैश लूट कर भाग निकले. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दिया.लूट की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस इस विडियो को  खंगालने में जुटी हुई है ताकि लूटेरों की पहचान हो सके. हांलाकि पुलिस का कहना है कि लुटेरे सिर्फ बीस हजार रुपये का ही सामान लेकर भागे हैं बाकी सामान रोलगोल्ड का है. लूट की इस घटना के बाद से व्यवसायी डरा सहमा है.लेकिन सवाल ये नहीं है कि लूट कितने रुपये की हुई है. बड़ा सवाल है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हो गए हैं ? और पुलिस को असहाय साबित हो रही है ? व्यापारियों का कहना है कि हाल के दिनों में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि कभी भी कहीं भी दिन दहाड़े घटना को अंजाम दे दे रहे हैं.दुकानदार और व्यापारी अपनी दूकान में भी असुरक्षित मह्सुश करने लगे हैं. .

Share This Article