नई -नवेली दुल्हन ने दी थी पूर्व मंत्री,जेडीयू विधायक को बम से उड़ा देने की धमकी ?

City Post Live

पूर्व मंत्री को धमकी देनेवाले तक पटना पुलिस पहुँच चुकी है.जिस  मोबाइल नंबर 7361062933 से विधयक को धमकी दी गई है ,वह मोबाइल एक  नवेली दुल्हन की  है.पूछताछ शुरू की तो सच्चाई सामने आया. पूछताछ के बाद  खुलासा हुआ कि मोबाइल नई नवेली दुल्हन के हाथ से तीन महीने पहले गिर गया था.

सिटी पोस्ट लाईव :जेडीयू परबत्ता विधायक रामानंद सिंह को जिस मोबाइल से बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी ,वह एक नई नवेली दुल्हन की थी. तो क्या एक दुल्हन ने विधायक को दे दी जान से मार देने की धमकी.मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि यह मोबाइल किसी दुल्हन का था ,जो रास्ते में कहीं खो गया था. एक जोड़ा शादी के बाद मार्च में बस से हनीमून मनाने जा रहा था.बस की खिड़की के पास बैठी दुल्हन का मोबाइल बातचीत करने के दौरान दुल्हन के हाथ से मोबाइल गिर गया. रात का वक्त था इसलिए दंपती ने मोबाइल खोजने की कोशिश नहीं की. वह मोबाइल किसी को मिल गया .और उसने उसे किसी को बेंच दिया .शनिवार को उसी मोबाइल से विधायक को उड़ा देने की धमकी मिल गई .

पुलिस धमकी देने वाले मोबाइल नंबर 7361062933 के सहारे नई  नवेली दुल्हन जो अब पुरानी  हो चुकी है ,उसके  पास पहुँच गई .पूछताछ शुरू की तो सच्चाई सामने आया. पूछताछ के बाद ही खुलासा हुआ कि मोबाइल नई नवेली दुल्हन के हाथ से गिर गया था. पुलिस का कहना है कि जिसने धमकी दी है उसका मोबाइल लोकेशन भागलपुर और नवगछिया में मिला था. शुक्रवार से उसका मोबाइल बंद है.

पुलिस का मानना है कि  धमकी देने वाला सनकी लगता है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसका पता लग जाएगा. नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में परिवहन मंत्री रह चुके रामानंद सिंह ने धमकी मिलने के बाद कंकड़बाग थाने में शुक्रवार को ही केस दर्ज कराया था.

Share This Article