भागलपुर में प्रेमिका की शादी कही और तय होने पर युवक ने कि आत्महत्या.

City Post Live
Yellow crime scene do not cross barrier tape in front of defocused background. Horizontal composition with selective focus and copy space.

 सिटी पोस्ट LIVE-  खबर भागलपुर से है ,भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अगांरी गांव के निवासी राजेन्द्र प्रसाद सिंह के पुत्र संतोष कुमार का शव गांव के पास एक पेड़ से लटका मिला है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जगदीशपुर थाना पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लोगों ने बताया कि सुबह जब लोग टहलने निकले तो देखा कि संतोष का शव पेड़ से लटका हुआ है। जिसकी जानकारी परिजनों को दी गई और परिजन पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारा।

संतोष की फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

मृतक युवक के पिता राजेन्द्र मंडल ने बताया कि संतोष 20 दिन पहले काम करने दिल्ली गया था और अचनाक दिल्ली से तीन चार दिन पहले निकल गया और घर भी नहीं पहुंचा था, जिसको लेकर दिल्ली में भी परिजन काफी खोजबीन किया। और यहां भी नही पहुंचने के बाद दिल्ली में थाना में गुमसुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराई गई। वहीं आज गांव के लोग जब शौच करने गए तो देखा कि सन्तोष का शव पेड़ से लटका हुआ था।

 

गांव में चर्चा है कि गांव की किसी लड़की के साथ संतोष का एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका की शादी उसके घर वालों ने कहीं और तय कर दी। जिसकी जानकारी संतोष को मिली। इसी कारण वह गांव के ही नदी किनारे आम के पेड़ से लटकर खुदकुशी कर ली। मृतक युवक तीन भाई है, इनमें संतोष दूसरे नम्बर पर था और दो बहन भी है। परिजनों ने बताया कि संतोष हाल में ही इंटर की परीक्षा पास किया है । घटना स्थल पुलिस ने युवक का मोबाइल बरामद किया साथ ही मोबाइल का चार्जर भी मिला।

Share This Article