तांत्रिक ने घर के सभी लोगों को बेहोश कर लूटपाट की, पकड़ा गया ढोंगी तांत्रिक

City Post Live

तांत्रिक ने घर के सभी लोगों को बेहोश कर लूटपाट की, पकड़ा गया ढोंगी तांत्रिक

सिटी पोस्ट लाइव : पुत्र कामना को लेकर एक तांत्रिक के चक्कर में पडी एक महिला के  परिवार को बेहोश कर लूटपाट किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ये मामला मुजफ्फरपुर जिला के सकरा  थाना क्षेत्र की है. खबर के अनुसार इस घर की एक महिला पुत्र प्राप्ति के लिए एक तांत्रि के चक्कर में फंस गई. उसने अपने घर तांत्रिक को बुलाया. तांत्रिक ने घर के सभी लोगों को बेहोश कर दिया .बेहोश हो जाने के बाद तांत्रिक लूटपाट कर फरार हो गया. लेकिन इस बीच घर के एक सदस्य की नींद खुल गई. उसने जब हंगामा किया तो लोगों ने पीछा कर उस तांत्रिक को धर दबोचा.

सिटी पोस्ट लाइव संवाददाता अंजलि श्रीवास्तवा के अनुसार सकरा थाना के  विशनपुर बखरी गावं की एक महिला को 15 साल से संतान नहीं हो रहा था. इस चक्कर में वह एक तांत्रिक के झांसे में आ गई. तांत्रिक घर आया और उसने कोई चीज जलाकर घर के सभी 6 सदस्यों को बेहोश कर दिया. जब सब लोग बेहोश हो गए तो तांत्रिक  घर से सारा सामान समेट कर भाग गया.इस बीच एक सदस्य की नींद टूट गई. उसने जब देखा कि घर के सबलोग बेहोश हैं .तांत्रिक कहीं नजर नहीं आ रहा है. उसने खोजबीन शुरू की .तांत्रिक पकड़ा गया. लोगों ने तांत्रिक को पेड़ से बाँध कर पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने इस ढोंगी लूटेरे तांत्रिक गिरफ्तार कर लिया है. तांत्रिक के पास से लूटा गया सामान वरामद कर लिया गया है.पुलिस उससे पूछताछ कर ये पता लगा रही है कि अबतक वह कितने लोगों को लूट चूका है.

Share This Article