सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने में लगी हुई है. इस कड़ी में उन्हें बड़ी सफलता भी मिल रही है. ताजा मामला जिले के साहेबगंज और बोचहां इलाके का है, जहां पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर दो लुटेरा गिरोह के शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साहेबगंज और बोचहां इलाके से कुल 9 लुटेरे पकड़े गये हैं, जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ है. जिसमें तीन देशी कट्टा, दो रायफल, गोलियां, चाकू और लूट के सामान बरामद किए गये हैं.
पहली कार्रवाई जिले के साहेबगंज इलाके में की गयी है. साहेबगंज हाइवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह के सात गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है. उनकी निशानदेही पर आगे की छापामारी की गई. एसएसपी जयंतकांत नें बताया कि साहेबगंज और देवरिया के दियारा इलाके में यह गिरोह संचालित करता है और रात में रोड पर आकर राहगीरों से लूटपाट करता है और फिर दियारा में भाग जाता है. इलाके के कैश मोबाईल और बाइक लूट के कई कांडों में इनकी संलिप्तता उजागर हुई है. पुलिस इनके नक्सली कनेक्शन की भी जांच कर रही है.
वहीं दूसरी कार्रवाई बोचहां थाना इलाके में हुई जिसमें डिश टीवी की दुकान में लूटपाट के दो आरोपियों को बोचहां पुलिस नें दबोच लिया है. बीते दिनों बोचहां के सनाठी पुल के पास डिश टीवी कर्मी से लूटपाट की गयी थी. गिरफ्तार अपराधी मुशहरी थाना के रजवारा डीह का विकास और बोचहां के कर्णपुर निवासी विक्की हैं. इनके पास से एक देसी कट्टा, दो बाइक और लूट के सामान बरामद किए गये हैं. जाहिर है इससे न सिर्फ पुलिस बल्कि आम नागरिकों को भी बड़ी राहत मिली है, और ये बात एसएसपी जयंतकांत भी स्वीकार करते हैं.