सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह महा-रेपकांड की जांच में सीबीआई जी-जान से जुटी है. उधर पुलिस भी जांच में बढ़ चढ़कर मदद कर रही है.रविवार की देर रात पुलिस ने अब बालिका गृह के बाल सुरक्षा अधिकारी रौशन कुमार की पत्नी की तलाश में कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है. पहले सबूत जुटाने के बाद सीबीआई ने ताबड़तोड़ पटना, मुजफ्फरपुर और बेगूसराय में छापा मारा था और अब पुलिस रौशन की उस पत्नी को खोज रही है जिसने पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति पर बालिका गृह जाने का आरोप लगाया था. उसकी खोज में मुजफ्फरपुर में फिर छापेमारी जारी है.गौरतलब है कि सीपीओ रौशन कुमार इस मामले में जेल में बंद है. पुलिस को संदेह है कि लड़कियों को बाहर ले जाने में उसकी पत्नी भी मदद करती थी. शिभा पर बालिका गृह मामले में लड़कियों की पहचान उजागर करने का भी आरोप है.
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक महिला थानाध्यक्ष ने देर रात शिभा के रिश्तेदारों के घर छापेमारी किया. दरअसल पुलिस को सदर थाना के भगवानपुर में एक रिश्तेदार के घर आने की सूचना मिली थी. इसी के आधार पर पुलिस ने पहले टीम बनाई. और फिर सूचना की जांच करते हुए रिश्तेदारों के घर पहुंच गई. आपको बता दें कि शिभा पर बालिका गृह मामले में लड़कियों की पहचान उजागर करने का आरोप है. इसी मामले में पुलिस उसे तलाश कर रही है.
इधर बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा का संकट बढ़ता ही जा रहा है. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में अपने पति का नाम आने पर मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब मंजू वर्मा पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. ये मामला 17 अगस्त को मंजू वर्मा के घर पर हुई सीबीआई की छापेमारी के बाद दर्ज किया गया है.
छापेमारी के दौरान मंजू वर्मा के ससुराल से सीबीआई की टीम को 50 जिंदा कारतूस मिले थे. इस मामले में सीबीआई के डीएसपी ने चेरिया बरियारपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. मंजू वर्मा ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में अपने पति पर उठ रहे सवालों के बाद इस्तीफा दिया था.