ब्रजेश ठाकुर के स्वाधार गृह से गायब 11 महिलाओं में से 1 मिली, इंस्पेक्टर निलंबित

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव (अंजलि श्रीवास्तवा) : बिहार के  मुजफ्फरपुर  बालिका गृह के यौन शोषण के आरोपी ब्रजेश ठाकुर के स्वाधार गृह से भागी 11 महिलाओं में से 1 महिला पुलिस की गिरफ्त में आ गई है. इस मामले में तथ्य छिपाने के आरोप में एसएसपी ने पुलिस इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है. एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि ब्रजेश ठाकुर के स्वधारगृह से गायब 11 महिलाओं में एक को बरामद कर लिया है. पुलिस उस महिला से पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. उसके बयानों का सत्यापन किया जाएगा.

एसएसपी ने बताया कि मुजफ्फरपुर के चर्चित बालिका गृहकांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के द्वारा संचालित स्वाधारगृह मामले में एक पुलिस इंस्पेक्टर विनोद कुमार को स्वाधारगृह जांच के मामले में तथ्य छिपाने का दोषी पाया गया है और उसे निलंबित कर दिया गया है. गौरतलब है कि इंस्पेक्टर विनोद कुमार 20 मार्च स्वधारगृह की हुई जांच की टीम में शामिल थे. इंस्पेक्टर ने जांच की असलियत अपने वरीय अधिकारी से छुपा लिया था.एसएसपी हरप्रीत कौर ने यह भी बताया कि स्वाधार गृह से गायब अन्य महिलाओं को भी जल्द ढ़ूंढ़ निकाला जाएगा.

गौरतलब है कि ब्रजेश ठाकुर के बालिका गृह की 34 लड़कियों के साथ रेप का मामला सामने आने के बाद उसके दूसरे केंद्र स्वाधार से 11 महिलायें रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थीं.अब एक महिला तो पुलिस के हाथ लग गई लेकिन अभी भी 10 महिलाओं का कोई सुराग नहीं मिला है.लेकिन पुलिस को पूरा विश्वास है कि पकड़ी गई महिला से पूछताछ के जरिये पूरा मामला सामने आ जाएगा.

Share This Article