मुथूट फाइनेंस से 55 किलो सोना लूटकांड का जल्द होगा उद्भेदन.

City Post Live

मुथूट फाइनेंस से 55 किलो सोना लूटकांड का जल्द होगा उद्भेदन.

सिटी पोस्ट लाइव :मुथूट फाइनेंस से हथियार के बल पर 55 किलो सोना लूटकांड का बहुत जल्द उद्भेदन होनेवाला है.  पुलिस को इस लूट कांड का बड़ा क्लू मिल गया है. पुलिस ने इस लूटकांड में शामिल 6 अपराधियों की तस्वीरें जारी कर दी हैं.इनमें दो वैशाली जिले के लालगंज और बिदुपुर के रहनेवाले हैं.  एक अपराधी समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय का रहनेवाला है.पुलिस का कहना है कि अभी तीन अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस जल्द ही इनकी भी पहचान कर लेगी.

पुलिस की माने तो वीरेंद्र शर्मा और विकास झा बीते छह फरवरी को मुजफ्फरपुर में मुथूट फाइनेंस से लगभग नौ करोड़ रुपये के 31 किलो सोना लूटकांड में शामिल थे. इस लूटकांड में भी वीरेन्द्र को ही मास्टरमाइंट बताया जा रहा है.पुलिस सूत्रों के अनुसार इन सभी लूटेरों को दबोचने के लिए पुलिस ने विशेष दस्ता गठित किया है.पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द ही सभी लूटेरे उसकी गिरफ्त में होगें.

Share This Article