सिटी पोस्ट लाइव :RJD के तेज तर्रार विधायक सरोज यादव को मरने की योजना बिफल हो गई है.खबर के अनुसार बड़हरा थाना के केशोपुर में विधायक सरोज यादव को एक शादी समारोह में मार डालने की योजना बनाकर पहुंचे तीन बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है.तीन बदमाश भोजपुर जिले के बड़हरा विधायक सरोज यादव पर हमला करने पहुंचे थे. हमला करने आये तीनों बदमाशों के पास देसी कट्टा और कई अन्य हथियार के अलावा जिंदा कारतूस थे. जबतक वो विधायक पर हमला करते तबतक वो पुलिस की गिरफ्त में आ चुके थे.
बड़हरा थाना के केशोपुर में विधायक की भतीजी की शादी समारोह था. ये तीनों बदमाश विधायक की भतीजी की शादी में पहुंच कर लगातार फायरिंग करने लगे. सूचना मिलते ही बड़हरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को गिरफ्तार किया. घटना बड़हरा थाना के केशोपुर की है.सूत्रों के अनुसार पूछताछ में बदमाशों ने स्वीकार किया है कि उनकी योजना विधायक की हत्या करने की थी.सूत्रों के अनुसार जैसे ही शादी समारोह में तीनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू की, विधायक को संदेह हो गया.वो अलर्ट हो गए.तुरत पुलिस को सूचना दी.जबतक मौका देखकर अपराधी विधायक पर हमला करते पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.