ददन पहलवान के बेटे करतार यादव पर जानलेवा हमला, हाथ में लगी गोली,बाल-बाल बचे

City Post Live

ददन पहलवान के बेटे करतार यादव पर जानलेवा हमला, हाथ में लगी गोली,बाल-बाल बचे

सिटी पोस्ट लाइव : ददन पहलवान के नाम से मशहूर ,डुमरांव के जेडीयू विधायक और पूर्व मंत्री ददन यादव के बेटे करतार यादव के उपर बुधवार को जानलेवा हमला होने को लेकर ईलाके में तनाव बना हुआ है.ये हमला उस समय हुआ जब करतार यादव अपनी गाडी से सासाराम जिले के डेहरी आनसोन से डुमराव  लौट रहे थे. इसी बीच कुछ लोगों ने उनकी गाडी पर गोलियों की बौछार कर दी.लेकिन इस गोलीबारी में  करतार बाल बाल बच गए. उन्हें चोट आई है. घटना स्थल से वे सीधे डेहरी थाना पहुंचे जहां लिखित शिकायत दर्ज कराई. ददन पहलवान के अनुसार करतार सुरक्षित पटना पहुँच गए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार करतार यादव आज अपनी गाडी से आज सासाराम जिले के डेहरी आनसोन  गए थे. वहां मोहन बिगहा में बालू उठाव का कार्यालय है. यही से वापस लौटने के दौरान यह घटना हुई है.घटना के बारे में करतार ने स्थानीय पत्रकारों को बताया है कि उनका किसी से लेनादेना नहीं था. आज डेहरी जाना हुआ था. वहां से मोहन बिगहा चले गए. घटना के वक्त दोपहर के ढाई बज रहे थे. गोलीबारी में किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचायी. लेकिन एक गोली उनके हाथ को छूते हुए निकल गयी. जिसके वह जख्मी हो गये.

इधर शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति बब्लू को गिरफ्तार किया है. वह सिधौली गांव का निवासी बताया जा रहा है. अन्य हमलावर भागने में सफल रहे हैं. मौके से एक कार जब्त हुई है. बताया यह भी जा रहा है कि हमलावरों की चलाई गोली से बालू कंपनी के कार्यालय में काम करने वाले रसोइया राजकुमार घायल हुआ है. उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है.पूरे घटनाक्रम पर डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने मीडिया को बताया है कि जेडीयू  विधायके के बेटे को गोली लगने की सूचना मिली है. उनके हाथ में गोली लगी है. उन्होंने बताया कि इस मामले में रोहतास पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार भी किया है.पुलिस के अनुसार बालू के कारोबार को लेकर ये गोलीबारी हुई है.

Share This Article