सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना के बिहटा में कल देर रात जमीन के लालच में एक निःसंतान दंपति की हत्या कर दी गयी ।वही डबल मर्डर की सूचना ने बिहटा में सनसनी मचा दी। दरअसल थानाक्षेत्र सिमरी गाँव के बंशी टोला में एक पति पत्नी की बंद कमरे में फर्श पर शव पड़ा था. कल शाम से बंद घर के नहीं खुलने पर ग्रामीणों को शक हुआ और बिहटा पुलिस को इसकी सूचना दी ।पुलिस जब घर के अंदर पहुँची तो देखा पति की लाश खिड़की के नजदीक गिरी पड़ी थी, जबकि पत्नी रसोई घर के आगे गिरी थी दोनों के सिर पर गहरे चोट के निशान थे तत्काल बिहटा पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया औऱ घटनास्थल से सैम्पल लिया है पुलिस ने शक के आधार पर मृतक दीपक कुमार के साले बबलू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।मृतक दंपति की पहचान दीपक उर्फ दिवाली एवं संगीत कुमारी के रूप में हुई है।
वही स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से विछिप्त था और तीन साल पहले उसने नौ लाख में एक कट्टा जमीन बेच कर नया मकान बनाया था ।उसके हिस्सें में कुल लगभग दस कट्ठा जमीन पड़ता था इसी की लालच में उसकी हत्या कर दी गयी है परिवारवालों ने गाँव के ही एक व्यक्ति पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है आरोपी व्यक्ति ने हीं मृतक से जमीन खरीदी थी और बाकी बचे जमीन पर कब्जा करना चाह रहा था उसने खरीदी गई जमीन के आगे गिट्टी गिराया था जिसका मृतिका की पत्नी विरोध करती थी इधर एक हफ्ते से मृतक की मानसिक स्थिति भी ज्यादा खराब हो रही थी जिसके बाद वो डॉक्टर के संपर्क में था।वहीं मृतक दीपक की पत्नी तीन महीने की गर्भवती थी इसके पहले उसके दो बच्चे की मौत कोख में हो चुकी थी। वहीं बिहटा पुलिस ने फोरेंसिक टीम के बाद डॉग स्कॉट को भी घटनास्थल पर बुलाया जिसके बाद डॉग स्कॉट के जरिए आसपास इलाके में जांच की गई। हालांकि पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी।
वहीं दीपक की शादी 22 साल पूर्व पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के मठिया गांव में हुआ था वही शादी के बाद दीपक दिल्ली में रहता था और कमाता भी था। वही 2 साल पूर्व दिल्ली से अपने गांव आया और नया मकान बनाकर रहने लगा। वहीं मृतक के परिजन ओमप्रकाश बताते हैं कि उन्हें रात में इसकी सूचना फोन के जरिए मिली जिसके बाद तत्काल दीपक के घर पहुंचा जहां पर दोनों मृत अवस्था में थे और खून से लथपथ उसकी बहन संगीता थी। इधर एक नए घर में एक साथ दो शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
वही पटना से आए FSL टीम के डॉ संदीप पांडे बताते हैं कि पुलिस के द्वारा सूचना मिली कि एक घर में दंपत्ति का शव पड़ा है शव को देखने के बाद दोनों शव के पास से सैंपल को ले लिया गया है प्रथम दृष्टया हत्या का प्रतीत होता है लेकिन जांच के बाद और मामला स्पष्ट हो पाएगा।वही बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि मृतक के परिजनों के तरफ से लिखित आवेदन आया है जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है वह इस मामले में मृतक दीपक का साला बबलू कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है क्योंकि उस घटना के वक्त यह भी घर पर आया हुआ था। प्रथम दृष्टया परिजनों के मुताबिक जमीन और संपत्ति के विवाद को लेकर हत्या या आत्महत्या हुई है।
पटना के बिहटा से निशाँत कुमार की रिपोर्ट