सिटी पोस्ट लाइव : इन दिनों प्रदेश में अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहा है अगर बात करें बिहार की राजधानी पटना की तो पटना में इन दोनों अपराधिक घटनाएं काफी बढ़ गई है एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन अपराध पर लगाम लगाने के लिए लाख कोशिश कर ले इसके बावजूद भी लगातार अपराधिक घटनाएं घटती दिख रही है. राजधानी पटना से सटे दुल्हिन बाजार में शनिवार की देर रात अपराधियों ने एक वार्ड सदस्य की हत्या कर शव को मृतक के गांव के मंदिर के पास फेक कर फरार हो गया । रविवार की सुबह वार्ड सदस्य की हत्या का मामला गांव में आग की तरह फैल गया। सूचना मिलते ही गांव के लोग उग्र हो गए और
पाली-मसौड़ी मार्ग को जमुई गांव के पास शव को रखकर पूरी तरह जाम कर दिया। इधर सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद पालीगंज के एएसपी अवधेश सरोज एवं दुल्हीनबाज़ार थानाअध्यक्ष अशोक कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सड़क जाम कर रहे लोग प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहे थे और अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मृतक वार्ड सदस्य की पहचान दुल्हीनबाज़ार थानाक्षेत्र के इचीपुर गांव निवासी सागर पासवान का 28 वर्षीय पुत्र सह वार्ड नंबर 11 का वार्ड सदस्य रामजी पासवान के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के ईचीपुर गांव के निवासी वार्ड सदस्य रामजी पासवान शनिवार की देर रात पटना से अनाज बेचकर अपने स्कूटर से गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे दुल्हिनबाजार के देहरी पुल के नजदीक पहुंचे तो पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। गोलीबारी में एक गोली रामजी के हाथ में लगी और वे वहीं गिर पड़े। यहां तक कि गोली लगने से रामजी पासवान मरे नहीं थे जिसके बाद अपराधियों ने गला दबा दिया और शव को फेकर वहां से फरार हो गया।
जब अगले दिन यानी रविवार की सुबह गांव के लोगों को इसकी सूचना मिली तो घटना आग की तरह पूरे गांव में फैल गई यहां तक कि मृतक के परिवार में कोहराम मच गया मृतक के परिवार घटनास्थल पर पहुंचकर शव को लेकर दुल्हिनबाजार –मसौढी पथ को जमुई गांव के पास जाम कर दिया और हंगामा करने लगे। घटना को लेकर मृतक के चाचा विनोद पासवान ने बताया कि रामजी पासवान इसी साल वार्ड सदस्य के रूप में चुना गया था और शनिवार की देर रात्रि पटना से अपने कार्य कर लौट रहा था जब घर देर रात तक नहीं पहुंचा जिसके बाद हम सभी लोग काफी परेशान हुए और आसपास पता लगाना शुरू कर दिया.
अगले दिन सुबह में गांव के लोगों से पता चला कि रामजी पासवान का शव गांव के ही मंदिर के पास फेंका हुआ है और मृत अवस्था में है जब हम सभी लोग घटनास्थल पर पहुंचे तब उसके शरीर में एक गोली लगा हुआ है और गला दबाया हुआ था। जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दिया। उन्होंने यहां तक भी कहा कि पुलिस प्रशासन क्षेत्र में गस्ती सही तरीके से नहीं करती है जिसके कारण इस तरह की घटना होते आ रही है अगर पुलिस प्रशासन सही तरीके से रात में गस्ती करती तो आज रामजी पासवान जिंदा होता उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है
हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि रामजी पासवान वार्ड सदस्य के साथ-साथ जमीन का भी कारोबार करता था । फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन हंगामा कर रहे लोगों को समझाने में जुटी हुई है लोगों का मांग है कि इस घटना में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और उसे कठोर से कठोर सजा मिले। वही इस पूरे मामले पर पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दुल्हीनबाज़ार थाना क्षेत्र के ईचीपुर गांव निवासी रामजी पासवान की हत्या की सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
हंगामा कर रहे लोगों का कहना है कि रामजी पासवान की गोली लगने से एवं गला दबाने से हत्या हुई है और हत्या के विरोध में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर स्थानीय एवं परिजनों के द्वारा सड़क जाम किया गया है जिसके बाद पुलिस लोगों को समझाने में जुटी हुई है फिलहाल गोली से मौत हुई है या अन्य वजह है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है जब तक पुलिस शव की जांच एवं पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजती तब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया जाए कि आखिरकार युवक की हत्या हुई कैसे। फिलहाल पुलिस परिजन से शव को अपने कब्जे में लेने के लिए प्रयास कर रही है शव की जांच करने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिरकार युवक की हत्या कैसे हुई है।
पटना से निशांत कुमार की रिपोर्ट