सिटी पोस्ट लाइव : गोपालगंज में पिछले दिनों एक मछली कारोबारी की अपराधियों ने हत्या कर दी थी. जिसके बाद आज आरोपी के घर आक्रोशितों ने हमला बोल दिया. इस हमले में चार लोग बुरी तरह घायल हो गए. घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलवा वृत गांव की है. घायलों में दो महिलाओं की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक बेलवा वृत गांव के मछली कारोबारी धुरेंद्र प्रसाद की अपराधियों ने बीते नौ फरवरी की रात कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर भैंसहीं गांव के पास गोली मार कर हत्या कर दी थी. वारदात के दौरान मृतक के साथ रहे उसके कारोबारी पार्टनर हरिलाल प्रसाद को खरोंच तक नहीं आई. मृतक के परिजनों ने हरिलाल और उसके बेटों पर शराब का धंधा करने और पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या करवाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है.
जिसके बाद आरोपी हरिलाल और उसके बेटे बीरबल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लेकिन शायद मृतक के परिजनों को इससे संतुष्टि नहीं मिली. हरिलाल के परिजनों ने पुलिस को जानकारी में बताया कि मृतक के परिजन लाठी-डंडा और धारदार हथियार के साथ घर पहुंचे और हमला बोल दिया. इस हमले में हरिलाल की पत्नी के साथ चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.