सीतामढ़ी : समाजसेवी की हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल, अक्रोशितों ने किया सड़क जाम

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : सीतामढ़ी जिले में समाजसेवी की हत्या कर शव एनएच 77 पर फेंके जाने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। मृतक शहर के हॉस्पिटल रोड वार्ड 23 निवासी जाहिद हुसैन है। जिसका शव रविवार की सुबह एनएच 77 स्थित कांटा चौक के निकट यात्री सेड से मिला है। बताया जाता है कि समाजसेवी का शव सेड में नीचे पड़ा था। तभी वहां से गुजरने वाले राहगीरों की नज़र उसपर पड़ी और पुलिस को सूचना दी गई।

इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ मेहसौल चौक को जाम कर दिया। वही मौके पर पहुँचे सदर डीएसपी, नगर थाना और मेहसौल ओपी पुलिस जाँच में जुट गई है। बता दें कि मो जाहिद की पुलिस में भी अच्छी पहचान थी तथा वे विभिन्न कार्य करते रहते थे। कभी ऑटो चलाने का काम करता था तो कभी कोई और काम।

परिजनों के मुताबिक 7.30 बजे शाम को उनके कुछ मित्र एक स्कार्पियो से लेकर गया था। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। वैसे भी ये रात भर कही न कही घूमता रहता था। मृतक के जेब से रुपये और मोबाइल भी बरामद किया गया है। परिजनों को उस स्कार्पियो का नंबर भी मालूम है। मृतक की पत्नी एक निजी विद्यालय में शिक्षिका है। पुलिस मामले की जांच करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट

Share This Article