मोतिहारी में एक शख्स का मर्डर, 20 रुपया बचाने के चक्कर में गई जान.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के मोतिहारी जिले से एक हत्या की खबर आ रही है. अरेराज मुख्य पथ पर अहले सुबह लक्ष्मीपुर गदरिया गांव के पास एक राजमिस्त्री को एक युवक ने चाकू मारकर गम्भीर रुप से जख्मी कर दिया. जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक राजमिस्त्री मनिर आलम माधोपुर तनसरैया का रहने वाला था. हलांकि चाकू मारने के बाद राजमिस्त्री के चिलाने की आवाज सुन ग्रामीण चाकू मारने वाले युवक को पकड़ पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया है.

स्थानीय लोगों के अनुसार महज 20 रुपया लूटने के  प्रयास में असफल रहे युवक ने चाकू मारकर राज मिस्त्री की हत्या कर दी.चाकू मारकर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी.पुलिस के अनुसार  रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गदरिया में ये वारदात हुई है.पुलिस शव बरामद कर जांच में जुट गई है.मृतक  मनिर आलम के पुत्र गुडू ने बताया कि वह शहर के अगरवा मुहल्ला में डेरा लेकर रहता है.

मृतक युवा RJD के जिलाध्यक्ष ई एहतेशाम अहमद की गाडी  का चालक है. अगरवा डेरा से अहले सुबह साइकिल से घर जा रहे थे. इसी दौरान गदरिया के पास मोबाइल व रुपया छिनने का प्रयास एक युवक ने किया.उनके पैकेट में मात्र 20 रुपया था, जिसका विरोध मनिर आलम ने किया तो उन्हें  चाकू मारकर गम्भीर रुप से जख्मी कर दिया. ग्रामीण ने गम्भीर हालत में सदर अस्पताल लाये. जहां से चिकित्सक ने रेफर कर दिया. शहर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मौत हो गयी.

Share This Article