जमुई : डायन का आरोप लगाकर 50 वर्षीय महिला की हत्या, इलाके में फैली सनसनी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के जमुई जिले से मानवता को फिर शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां 50 वर्षीय महिला पर डायन का आरोप लगाकर उसकी हत्या कर दी गई. घटना घटना शनिवार जिले के खैरा थाना इलाके के लालदैया गांव की है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. बताया जाता है कि डायन का आरोप लगाकर गांव के ही चार लोगों ने पहले उसे खूब मारा पीटा और फिर घर के ही फंदे से लटका दिया.

पति का यह भी आरोप था कि वो लोग उसे भी मारना चाहते थे लेकिन धमकी के बाद वह शोर नहीं किया और उसकी पत्नी की हत्या उसके आंखों के सामने कर दी गई. दरअसल बीते शुक्रवार को ललदैया गांव के ही एक 5 साल के लड़के लुदना कुमार की मौत इलाज के दौरान हो गई थी. कुछ दिनों से बीमार चल रहे लड़के की मौत के बाद उसके घर वाले महिला कलवतिया देवी को जिम्मेदार बता रहे थे.

मृतक महिला के पति अर्जुन यादव का कहना है कि बच्चे की मौत के बाद वो लोग मेरी पत्नी पर डायन का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट किए. मारपीट के दौरान उन लोगों ने शोर नहीं करने दिया और हत्या कर मार देने का धमकी देकर मुझे भी चुप करा दिया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची खैरा पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Share This Article