बसपा नेता को सरेआम भूना, बेटे को भी मारी गोली,कायम है तनाव

City Post Live

सिटीपोस्टलाईव:शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने  बक्‍सर के बीएसपी नेता की गोली मरकर हत्या कर दी.बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल इलाके में यह शूटआउट की घटना हुई है . बसपा के प्रदेश महासचिव तथा नादांव के पूर्व मुखिया खूंटी यादव के साथ उनका बेटा यशवंत कुमार भी भी था जो घायल है. घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आये. लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया .

पुलिस के अनुसार  बसपा नेता खूंटी यादव बक्‍सर के सारीमपुर स्थित अपनी दवा दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. चीनी मिल के पास रेलवे क्रासिंग बंद था.वहीं पर वो अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी को वहीं खड़ा कर गुमटी खुलने का इंतज़ार कर रहे थे .अचानक कुछ नकाबपोश आये और उनको निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी. अज्ञात अपराधियों ने करीब से  बीएसपी नेता की गोली मारकर  हत्या कर दी.एक गोली सीधे खूंटी यादव के सर में लगी .खूंटी यादव वहीँ ढेर हो गे.गोलीबारी में साथ बैठा उनका पुत्र यशवंत भी घायल हो गया.
बीएसपी नेता की गोली मरकर हत्या के बाद आसपास के लोगों ने बसपा नेता व उनके पुत्र को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने खूंटी यादव को मृत घोषित कर दिया.गंभीर रूप से घायल यशवंत को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.घटना के बाद बसपा नेता के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित भीड़ की  पुलिस के साथ नोकझोक भी खूब हुई .इस घटना के बाद से पुरे ईलाके में भारी तनाव व्याप्त है.पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रही है.

इसे भी पढ़े :www.prabhatkhabar.com/news/crime/bihar-buxar-three-neighbors-teenager-gangrape-arrested-one-arrested/1157932.html

Share This Article