अवैध वसूली को ले मुंशी व दारोगा में मारपीट, लगायी कानून की किताबों में आग 

City Post Live
अवैध वसूली को ले मुंशी व दारोगा में मारपीट, लगायी कानून की किताबों में आग 
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: देर से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर शाम अवैध वसूली की हिस्सेदारी को ले हिरणपुर थाना के एएसआइ तथा मुंशी के बीच जमकर मारपीट हुई है। इतना ही नहीं नशे में धुत्त मुंशी सह कंप्यूटर ऑपरेटर अशोक प्रियदर्शी ने एएसआइ शिवदयाल पासवान के आवास घुसकर तोड़फोड़ की और वहाँ रखी आइपीसी व सीआरपीसी की किताबों में आग लगा दी।फलस्वरूप किताबों पर रखी पुलिसिया टोपी भी जल गई।  काफी देर बाद जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी बृजमोहन राम व अन्य पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव किया। इतना ही नहीं नशे में धुत्त मुंशी सह कंप्यूटर ऑपरेटर को शांत करने के लिए हाजत में ले जाकर बंद करना पड़ा।मिली जानकारी के मुताबिक एएसआइ ने इलाके की पत्थर खदानों में विस्फोटक आपूर्ति करने वाले किसी विस्फोटक वाहन से कथित रूप से अवैध तरीके से पैसा लिया था।जिसमें कथित तौर पर मुंशी सह कंप्यूटर ऑपरेटर का भी हिस्सा था।मुंशी को इसकी भनक लगते ही वह अपनी हिस्सेदारी को ले एएसआइ से भिड़ गया और पूरी घटना को अंजाम दिया।उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी मुंशी सह कंप्यूटर ऑपरेटर अशोक प्रियदर्शी के खिलाफ पाकुड़ नगर थाना व पुलिस लाइन में भी अनुशासनहीनता के गंभीर आरोप लग चुके हैं। उल्लेखनीय है कि एएसआइ शिवदयाल पासवान इसी 31 जनवरी को सेवा निवृत्त होने वाले हैं।उधर एस पी राजीव रंजन सिंह कहा है कि इसकी जांच की जिम्मेवारी थाना प्रभारी को दे दी गई है।जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

 

Share This Article