सिटी पोस्ट लाइव : मंगलवार सुबह 8:00 बजे कोचिंग जाते समय अगवा छात्र विशाल कुमार सुरक्षित वरामद कर लिया गया है. जिस अपहरण की घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी, वह फर्जी निकला है. 10 घंटे के भीतर ही पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है. छात्र विशाल ने अपने दोस्त को फंसाने के लिए अपने अपहरण की झूठी कहानी रची थी. यह साजिश अपने चचेरे भाई नयन और दोस्त नीरज के साथ मिल कर रची थी. इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि उसे अपने दोस्त शुभम से पुराने विवाद में बदला लेना था. एक विवाद को लेकर विशाल ने थाने में शुभम के खिलाफ पिछले दिनों शुभम पर विशाल ने प्राथमिकी भी दर्ज करवायी थी. लेकिन इस प्राथमिकी से शुभम जेल नहीं जा सका.
शुभम को जेल भिजवाने के लिए 2 दिन पहले ही विशाल ने अपने चचेरे भाई नयन और दोस्त नीरज के साथ खुद के अपहरण की साजिश रची. इसके लिए हथियार का इंतजाम भी किया गया. नीरज ने छुपने का ठिकाना तय किया. अपहरण की कहानी के अनुसार सुबह 8:00 बजे विशाल अपने दोस्त के साथ शेरपुर वार्ड नंबर 5 कोचिंग पढ़ने के लिए निकला, लेकिन रास्ते में ही वसंत विहार के पास उसका चचेरा भाई नयन और नीरज मुंह ढककर , हथियार के बल पर विशाल का नाटकीय ढंग से अपहरण कर बाइक से लेकर चला .
विशाल को अपहरण कर बरियारपुर काली स्थान के पास उसके दोस्त नीरज की चचेरी बहन इंदु देवी के यहां पहुंचा दिया गया. विशाल के दोस्त वापस आकर उनके परिजनों घटना के बारे में बताया मां कंचन देवी ने रोते-बिलखते बासुदेवपुर थाना जाकर शुभम सहित 6 पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करवा दी. पुलिसिया जांच शुरू हुई तो पुलिस ने विशाल की मां से मोबाइल के बारे में पूछताछ किया. उन्होंने उसके पास मोबाइल होने की बात से साफ़ इंकार कर दिया . जब पुलिस ने विशाल के साथ चल रहे दोस्त से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि विशाल के पास विवो कंपनी का मोबाइल था और अपहरण के 5 मिनट पहले उस पर फोन भी आया था.
पुलिस ने नम्बर निकाला. ट्रैक करने के बाद उसके चचेरे भाई का कॉल डिटेल निकला. विशाल के कई दोस्त को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.लेकिन शाम 5:00 बजे रामनगर थाना में आकर विशाल ने सबको चौंका दिया. विशाल पुलिस को गुमराह करने के लिए अपहरण की नई नई कहानियां सुनाने लगा. लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो विशाल ने अपहरण की सारी कहानी का सच बता दिया. इस संबंध में कोतवाली थाना में विशाल सहित छह पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. झूठी अपहरण की कहानी रचने के आरोप में सभी छह लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं. इन सभी पर पर अपहरण की झूठी साजिश रचने एवं अवैध हथियार रखने के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है. नयन फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस कांड में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है.