सिटी पोस्ट लाइव : समस्तीपुर जिले में खानपुर थाना क्षेत्र के कानू बिशनपुर गांव में पूर्व मुखिया और वर्तमान सरपंच पति कानून को अपने हाथ में लेते हुए नाबालिग को कमरे में बन्द कर सजा देने का मामला प्रकाश में आया है। पूर्व मुखिया व सरपंच पति राजेश्वर महतो ने नाबालिग बच्चे को अपने घर के अंदर बंद कर डंडों से पहले एक दूसरे की पिटाई की. उससे भी मन नहीं भरा तो अपने हाथों से नाबालिग बच्चे पर लाठियों की बौछार कर दी।
घर का दरवाजा बंद होने के कारण ग्रामीण बचाने तक नहीं गए हालांकि ऊंचे स्थानों पर से ग्रामीणों ने उस पिटाई का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। बताया जाता है कि बच्चों के झगड़ा के बीच पूर्व मुखिया ने अपना दबंग चेहरा ग्रामीणों को दिखाया. ग्रामीण मूकदर्शक बने उस पिटाई को देखते रहे लेकिन उसे बचाने की कोशिश किसी ने नहीं की।
जिले के पुलिस कप्तान मानवजीत सिंह ढिल्लो को इस बात की सूचना पत्रकारों की माध्यम से मिली इसके बाद उन्होंने कानून को अपने हाथ में लेने वाले पूर्व मुखिया पर कार्रवाई का आदेश दिया है अब देखना होगा कि खानपुर थाना की पुलिस क्या कर पाती है।
समस्तीपुर से नवीन कुमार वर्मा की रिपोर्ट