एमआर बना शराब तस्कर, पुलिस ने 10 कार्टून के साथ किया गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव, मुजफ्फरपुर : बिहार में शराबबंदी का आलम क्या है ये आपको बताने की जरुरत नहीं, लेकिन कुछ मामले ऐसे सामने आते हैं जिसे आप अनसुना भी नहीं कर सकते हैं. ताजा मामला मुजफ्फरपुर के अहियापुर का है जहां मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव (एमआर) का काम करने वाला शराब तस्कर बन गया. बताया जाता है कि एसएसपी हरप्रीत कौर को गुप्त सुचना मिली थी कि दवाई की गाड़ी में शराब की तस्करी की जा रही है. इस पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने कार्रवाई की जिसमें एमआर के साथ भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ. पुलिस ने देर रात एसएसपी के आदेश पर चल रही गस्ती के दौरान अहियापुर थाना इलाके में एक कार रोकी और जांच की गई. जांच के दौरान 10 कार्टून विदेशी शराब मिला. मौके से एमआर मदन मोहन मिश्रा को गिरफ्तार भी किया गया. वहीं एक दुसरे मामले में पुलिस ने 50 कार्टून शराब के साथ एक अन्य कारोबारी को भी किया.बता दें बिहार में आए दिन शराब की बड़ी खेप पकडे जाने का मामला सामने आता ही रहता है. जिसका मुख्य कारण शराब में होने वाली कमाई है. शराबबंदी के बाद बिहार में चोरी छुपे शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है. इस धंधे में कारोबारियों को मुनाफा कई गुण ज्यादा मिलता है, जिसके कारण न चाहते हुए भी लोग इस धंधे में आ जाते हैं. बताते चलें ये शराब तस्कर कभी स्कूली बच्चों को निशाना बनाते हैं तो कभी पैसों के जरुरतमंदों को. हालांकि प्रशासन इसपर कार्रवाई करती तो है लेकिन नकेल नहीं कस पाती. जिसका नतीजा है कि एक दवाई बेचने वाला भी पैसों के लालच में शराब तस्कर बन जाता है.

Share This Article