मोतिहारी : चोरों के हौसले हुए बुलंद, पुलिस की रात्रि गश्ती के अभाव में ATM मशीन से उड़ाए लाखों रुपये

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: मोतिहारी में इन दिनों चोर अब सक्रिय होने लगे हैं, जिसकी वजह से पुलिस को परेशानी होने लगी है. बीती रात सुगौली थाना क्षेत्र के सबसे व्यस्त जगह मोतिहारी से बेतिया रोड में छपवा चॉक पर स्थित इंडिकैश के एटीएम मशीन तोड़कर चोरों ने करीब 3 लाख 89 लाख रुपए उड़ा लिए. जब चोरी होने की खबर पुलिस को लगी तब तक सुबह हो गई थी. जब स्थानीय लोगों ने एटीएम मशीन को टूटा देखा, तब फौरन ही पुलिस को इसकी सूचना दी.

उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज किया और कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस को लगातार दिन और रात में गश्ती के समय अपने-अपने थाना क्षेत्र में लगे एटीएम की जांच करनी होती है. इसके बावजूद रात भर व्यस्त रहने वाले रोड के पास से ही एटीएम मशीन तोड़कर चोरों ने एटीएम मशीन से पैसे उड़ा लिए. पुलिस ने इस मामले को लेकर कहा कि, चोरों ने पहले एटीएम में लगे कैमरे के ऊपर स्प्रे किया. जिससे उन्हें लगा कि, कैमरे में ज्यादा साफ से दिखाई नहीं दे रहा होगा. इसके बाद चोरों ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया.

वहीं, अब ऐसा कहा जा रहा है कि, अगर पुलिस रात में कुछ समय के लिए अपनी गाड़ी को सड़क के आस-पास में लगा कर इलाके की गश्ती कर ली होती तो शायद चोरों के हौसले इतने बुलंद नहीं होते कि मशीन तोड़कर ही रुपए उड़ा ले. खैर अब तो जो होना था वो हुआ. अब देखना है कि इस मामलें को पुलिस कितने दिनों में उद्भेदन कर पाती हैं. थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल ने घटना के संबंध में बताया कि मामलें की छानबीन की जा रही है. जल्द ही इसका उद्भेदन किया जाएगा.

मोतिहारी से दिव्यांशु कुमार की रिपोर्ट

Share This Article