सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के अब तक कई जिलों से शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की खबरें सामने आई है. वहीं, इस दौरान लोगों की मौत से जुड़ा मामला भी सामने आया है. इसी क्रम में खबर मोतिहारी जिले से सामने आई है जहां, एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक लड़ी को गोली लग गयी और उसकी मौत हो गयी. यह घटना जिले के भंडार गांव की है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, गांव मेंहदी रविवार की रात हल्दी और दूल्हे के हाथ में मेंहदी लगाने का रस्म की जा रही थी.
इसी दौरान घर के ही किसी सदस्य ने फायरिंग कर दी. जिसके बाद गोली बगल में खड़ी एक लड़की के गले में लग गई. मृतका की पहचान मो. रज्जाक की 13 वर्षीया पोती के रूप में की गई है. वहीं, इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद आनन-फानन में लड़की को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. वहीं, इस घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस जांच में जुट गयी है.